बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान व करीना कपूर खान के बीच कैसे संबंध हैं ये बात कई बार सामने आ चुकी है. सारा भले की करीना को मां ना बोलती हों, लेकिन दोनों बहुत ज्यादा अच्छी दोस्त हैं. कई मौकों पर उन्हें साथ देखा जा चुका है. इतना ही नहीं सारा, करीना के बेटे तैमूर अली खान से भी बहुत प्यार करती हैं. हाल में फेमिना को दिए साक्षात्कार में सारा ने अपने व करीना के बीच बॉन्डिंग पर खुलकर बात की है.
सारा ने कहा, करीना मेरी दोस्त हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा मैं उनकी इसलिए इज्जत करती हूं क्योंकि वो मेरे पिता की पत्नी हैं. मैंने महसूस किया है कि मेरे पापा भी उनके साथ बहुत ज्यादा खुश हैं. रही बात हम दोनों के बीच के संबंध की तो हम दोनों एक ही प्रोफेशन से आते हैं इसलिए हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी ज्यादातर बातें कार्य को लेकर ही होती हैं. वैसे सारा इससे पहले भी करीना व अपने संबंध पर खुलकर बात कर चुकी हैं.
कॉफी विद करण में सारा ने बताया था की वो करीना को मां या छोटी मां नहीं बोलती बल्कि उनके नाम से बुलाती हैं. इस बात से ना तो करीना को व ना ही उनके पापा को परेशानी है.उन्होंन कभी फोर्स नहीं किया कि वो करीना को मां बुलाएं. सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल 2’ ववरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’. करीना कपूर भी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रही हैं.