Breaking News

आचार्य द्विवेदी स्मृति स्कूल ओलिम्याड 22 से, तैयारियां शुरू

अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह करेंगी खेल महोत्सव का उद्घाटन

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जेएस भाटिया और अर्जुन अवार्ड विजेता गुलाबचंद करेंगे समापन

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान की रजत जयंती पर 22 से 24 सितंबर तक 3 दिन का खेल महोत्सव मनाया जाएगा। ओलिम्पयाड का उद्घाटन 22 सितंबर को सुबह 9:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह करेंगी। समापन समारोह 24 सितंबर को अपराह्न तीन बजे होगा। ‌ समापन समारोह के विशेष अतिथि द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त जेएस भाटिया और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त गुलाबचंद्र होंगे।स्थानीय सेनानी होटल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में तय किया गया कि विजेता बच्चों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रतिभागी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि ओलिम्पयाड के तहत मोतीलाल नेहरू क्रीड़ा स्टेडियम में 18 वर्ष तक के बच्चों की करीब एक दर्जन खेल प्रतियोगिताएं होंगी। सबसे अधिक खेलों में विजेता रहने वाले बच्चों के स्कूल को ट्रॉफी भी दी जाएगी। खेल संयोजक मुन्नालाल साहू ने बताया कि जिले भर के करीब 40 स्कूलों के डेढ़ हजार से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में आचार्य पथ के संपादक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, इप्टा के संतोष डे, डॉ सुशील चंद्र मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, विनय द्विवेदी, राजीव भार्गव, डॉ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, राजेश वर्मा, करुणा शंकर मिश्रा, हिमांशु तिवारी, अमित सिंह, आलोक सिंह, गुलाम नबी, रंगकर्मी रमेश, अभिषेक द्विवेदी, यादवेंद्र प्रताप सिंह, क्षमता मिश्रा, हिमांशु तिवारी, अनुपमा रावत, पूजा धीमान, भाविका, आदि मौजूद रहीं।

ओलंपयाड में 11 तरह के खेल होंगे अंतर स्कूल ओलंपियाड में तैराकी, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी, शूटिंग और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं नाक आउट आधार पर होंगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...