Breaking News

हिंदुस्तान से जाने वाले इन सामानों के निर्यात पर पड़ोसी देश नेपाल ने लगाई रोक,जाने क्या हैं मामला…

पड़ोसी देश नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए हिंदुस्तान से जाने वाली सब्जियों  फलों को खरीदने पर रोक लगा दी हैमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल सरकार ने नए अध्यादेश जारी किया है इसके तहत में नेपाल की नयी व्यवस्था के तहत काठमांडू में प्रयोगशाला टेस्ट के बाद ही को एनओसी मिल सकेगी एनओसी मिलने के बाद ही सब्जी की बिक्री की जा सकेगी सब्जियों के प्रयोगशाला टेस्ट में खरा नहीं उतरने पर नेपाल के कस्टम विभाग ने सैकड़ों भारतीय ट्रकों को वापस कर दिया है अब क्या होगा- नेपाल सरकार के इस निर्णय के बाद कई कारोबारी सीमा पर ही  फलों  सब्जियों को लोकल आढ़तियों को औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हो गए हैं तो कई अभी भी नेपाली अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के इंतजार में कतार में खड़े हैं इस समस्या को देखते हुए हिंदुस्तान के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को स्थिति को लेकर बता दिया है जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण निकालने की बात कहीं है

क्या है मामला- नेपाल सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून के मुताबिक, अब नेपाल में बिकने वाली सभी सब्जियां  फलों की प्रयोगशाला में टैस्टिंग होगी इसके बाद ही उन्हें बेचने की अनुमति मिलेगी

>> लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुस्तान की सब्जियों  फलों में भारी पैमाने पर कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे उनके नागरिकों के ऊपर उसके प्रयोग से बुरा असर पड़ रहा है  लोग बीमार हो रहे हैं

>> ऐसे में हिंदुस्तान से नेपाल आने वाले फलों  सब्जियों की काठमांडु में स्थित उनके प्रयोगशाला में जाँच होगी  मानकों पर खरा उतरने के बाद ही सामानों को नेपाल में लाने की अनुमति दी जाएगी

>> इस सारे मुद्दे पर अधिकारियों का बोलना है कि नेपाल सरकार ने 17 जून को यह निर्णय लिया कि बिना जाँच के हिंदुस्तान से सब्जियां  फल नहीं लिया जाएगा

>> इस निर्णय के बाद नेपाल सरकार ने कई भारतीय ट्रक वापस लौटा दिए वैसे भारतीय उच्चाधिकारी इस विषय में नेपाल के अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं  जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण किया जाएगा

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...