Breaking News

लांच हुआ Realme 10 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है खासियत

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

इसके अलावा रियलमी अपने इस लेटेस्ट 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल है। यह 5G फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है।

रियलमी के इस फोन में टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 20.06:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में कंपनी 180Hz का टच सैंप्लिंग रेट और 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी ऑफर कर रही है। रियलमी 10 5G 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगा है। रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

रियलमी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 16,650 रुपये) है। वहीं, इसका 256जीबी इंटरनल मेमरी वाला वेरिएंट 1599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं #रियलमी के इस नए 5G फोन में क्या कुछ है खास।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...