Breaking News

हैक्ड की बोल्ड स्क्रिप्ट जानने के बाद हिना का हुआ था ऐसा हाल, इंटिमेट सीन्स के लिए करना पड़ा…

कई वर्षों तक टीवी के द्वारा लोगों के दिलों में अपनी खास स्थान बनाने के बाद हिना खान अब बॉलीवुड में अपने कदम रख चुकी हैं। हाल ही में हिना खान ने फिल्म हैक्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म में हिना खान की एक्टिंग की बहुत ज्यादा सराहना की गई है। हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म हैक्ड में कई बोल्ड सीन्स भी किये हैं, जिसे लेकर वो बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में ऐज गैप को भी दिखाया गया है। हिना खान ने बताया कि हैक्ड की बोल्ड स्क्रिप्ट जानने के बाद वो बहुत ज्यादा शॉक्ड हो गई थीं।

मीडिया को दिए साक्षात्कार में हिना खान ने कहा- मैं थोड़ी दंग थी। रोहन शाह ने मुझसे ज्यादा कार्य किया है, इसलिए उसके लिए ये सामान्य था। बोल्ड स्क्रिप्ट जानकर पहले मैंने अपने कदम पीछे कर लिए थे। लेकिन कहीं ना कहीं मै रेडी भी थी, क्योंकि जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझे पता था कि आज के टाइम में बोल्ड सीन बहुत आम बात है। हिना खान ने आगे कहा- हम जब रियलिस्टिक सिनेमा की बात करते हैं, तो एक्टिंग का कोई स्कोप नहीं होता है। आपको ये दिखाना होता है कि एक कपल के बीच क्या होता है। मुझे खुद को इसके लिए तैयार करना पड़ा था, मेरे लिए ये सरल नहीं था।

बता दें कि हैक्ड से पहले हिना खान की फिल्म लाइन्स रिलीज होने वाली थी। इस पर हिना खान ने बताया- मैंने कुछ फिल्में की है, जो प्लान्ड नहीं थीं। शूट के तौर पर देखा जाए तो हैक्ड मेरी तीसरी फिल्म थी। फर्क सिर्फ इतना ही है कि हर फिल्म की अपनी भाग्य होती है। विक्रम भट्ट की वजह से हैक्ड पहले रिलीज हो गई, क्योंकि वो इस फिल्म को जल्दी रिलीज करना चाहते थे।

About News Room lko

Check Also

72 घंटे में 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़, ‘द बर्निंग घाट’ बना वायरल हिट सेलेब्रिटीज़ भी हुए फैन

मुंबई। गुरुवार को मशहूर सितार वादक ऋषभ ऋखीराम शर्मा (Sitar player Rishabh Rikhiram Sharma) ने ...