Breaking News

रोडवेज बस ट्रक से टकराई,चालक की मौत, कई घायल

लखनऊ। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर गुरुवार की भोर मऊ डिपो की बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 22 यात्री घायल हुए। कई यात्रियों, चालक व परिचालक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान बस चालक की मौत हो गई। कई यात्रियों की हालत अभी नाजुक है।

मऊ डिपो की रोडवेज बस

गोरखपुर से मऊ डिपो की रोडवेज बस बुधवार की रात करीब दो दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार की भोर करीब चार बजे सभी यात्री गहरी नींद में थे। अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल के पास बस हाइवे किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में झटका लगते ही सभी यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए। अचानक झटका लगने से कई यात्री गंभीर घायल हुए। किसी के सिर पर चोट आ गई तो किसी का हाथ कट गया। बस का चालक व परिचालक गंभीर घायल हुए।

ट्रक में बस के टकराने से हुई तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर होने डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान बस के चालक संजय सिंह (38) पुत्र राजेश निवासी खलदारपुर जिला मऊ की मौत हो गई। परिचालक अनूप सिंह (40) की हालत गंभीर है।

बस में सवार 22 लोगों को चोट

बस में सवार 22 लोगों को चोट आई। घायलों में अभिषेक (30) पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी ग्राम जमीन फरेंद्रा जिला आजमगढ़, सुनील (32) पुत्र शेष नाथ निवासी कप्तानगंज जिला आजमगढ़, हेमलता (30) पत्नी सुनील निवासी कप्तानगंज आजमगढ़, सत्यम (18) निवासी रसूलपुर गौरीघाट जिला मऊ, मो. परवेज(40) पुत्र याकूब निवासी महम्मदाबार जिला मऊ, सबीहा (18) पुत्री मो. परवेज, अंबिका प्रसाद (65) पुत्र गोविंद निवासी अरमापुर जिला कानपुर, शुभम (17) पुत्र रामआशीष निवासी करमा मुबारकपुर जिला आजमगढ़, हिलाल (56) पुत्र अब्दुल अजीम निवासी डोमनपुरवा दक्षिण टोला मऊ, मो. सलमान (20) पुत्र हिलाल, हरिपाल (53) पुत्र संत बक्श निवासी गोबरा अवरेश जिला उन्नाव, इंदिरावती (30)पत्नी राजीव निवासी खासवेगपुर

कप्तानगंज आजमगढ़, राजीव कुमार (32) पुत्र टिल्कूराम निवासी खासवेगपुर कप्तानगंज जिला आजमगढ़, प्रकाश (48) पुत्र श्यामलाल निवासी बहादुरगंज जिला गाजीपुर, श्रीपति (70) निवासी महर्षि नगर लखनऊ, दुर्गावती (65) पत्नी सुरेंद्र निवासी जमीन फरेंद्रा जिला आजमगढ़, सुमन (35) पत्नी शिवकुमार निावसी रसूलपुर दोहरीघाट जिला मऊ, बाबूलाल (35) पुत्र सुरेंद्र निवासी हरिपतिपुर मधुवन जिला मऊ, राम जन्म (29) पुत्र भोला निवासी आरापुर जिला आजमगढ़, संजय (38) पुत्र राजेश निवासी खलदारपुर जिला मऊ शामिल है। एक अन्य युवक के अचेत होने से उसका नाम व पता नहीं मिला। इनमें से कई घायलों की हालात नाजुक होने से उन्हें डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल व ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...