इंडियन रेलवे वे ने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है। ट्रेन के टाइम टेबल में हुआ ये परिवर्तन कल यानी पहली जुलाई से लागू होगा।आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हर साल इंडियन रेलवे समय सारणी में एक जुलाई से परिवर्तन करता है। टाइम टेबल के साथ-साथ कुछ गाड़ियों के नाम भी बदले गए हैं। वहीं 1 जुलाई से कुछ नयी ट्रेन का परिचालन भी प्रारम्भ हो रहा है। आइए आपको बताते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। हटिया से शांकी के लिए नयी ट्रेन
झारखंड की राजधानी रांची के करीब उपस्थित स्टेशन हटिया से शांकी के लिए पैसेंजर ट्रेन प्रारम्भ हो रही है। यह ट्रेन हटिया रांची नामकुम, टाटीसिल्वे होते हुए शांकी पहुंचेगी। ट्रेन हटिया स्टेशन से प्रातः काल 5.40 बजे व शांकी से 10.15 बजे खुलेगी।
नई ट्रेन की मिलेगी सौगात
पहली जुलाई से मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस, रांची- कामाख्या एक्सप्रेस, रांची- जयनगर एक्सप्रेस, रांची- दुमका एक्सप्रेस, पटना- हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, रांची- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समेत कई नयी ट्रेन प्रारम्भ की जा रही है।
इंदौर-उज्जैन पैसेंजर का बदला समय
इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 1 जुलाई से इंदौर से पुराने समय शाम 6 बजे ही रवाना होगी, पर बरलई स्टेशन पर शाम 6.46 की स्थान शाम 6.34 बजे, देवास शाम 7.08 की स्थान 6.57 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अभी रात 8.05 बजे उज्जैन पहुंचती है, 1 जुलाई से ट्रेन शाम 7.55 बजे पहुंचेगी।
रांची-हावड़ा के लिए नयी ट्रेन
इस बार कुछ गाड़ियों के नाम भी बदल रहे हैं। वहीं नयी ट्रेनों का परिचालन भी प्रारम्भ हो रहा है। रांची-हावड़ा के बीच एक ट्रेन प्रारम्भ हो रही है। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार को चलेगी। ट्रेन रांची से प्रातः काल 5.45 बजे व हावड़ा से दोपहर 12.50 में चलेगी।
दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच नयी ट्रेन
सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दो जुलाई से फिर प्रारम्भ हो रही है। बीच में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलेगी।
वनांचल एक्सप्रेस पुराने रूट से चलेगी
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर वनांचल एक्सप्रेस व रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमश: 30 जून व एक जुलाई से वापस आ रही है। रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारिणी के अनुसार इन ट्रेनों को उनके पुराने मार्ग पर लाया जा रहा है।
धनबाद से गुजरने वाली 16 ट्रेन का समय बदला
रेलवे की नयी समय सारिणी के अनुसार धनबाद से खुलने अथवा होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
हैदराबाद-रक्सौल के बीच नयी ट्रेन
हैदराबाद-रक्सौल के बीच डेढ़ वर्ष पहले बंद हुई साप्ताहिक ट्रेन का फिर से नियमित परिचालन प्रारम्भ हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। धनबाद-चंद्रपुर रेल रूट के कोयला खदानों में आग लगने की वजह से ट्रेन चलाने में खतरा था। हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस को पहले स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया गया था जिसे अब नियमित किया जा रहा है। इस ट्रेन का नियमित परिचालन हैदराबाद से 4 जुलाई को एवं रक्सौल से 7 जुलाई को 17005/17006 नंबर के साथ होगा।
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस की गति बढ़ेगी
पहली जुलाई से धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस की गति बढ़ेगी। यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से 15 मिनट की देरी से खुलेगी, लेकिन अपने गंतव्य पर समय से पहुंचेगी। यानी इसके धनबाद स्टेशन से खुलने का समय प्रातः काल के 10:30 बजे है, जो एक जुलाई से 10:45 बजे खुलेगी।