उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नौकरशाही के प्रति खासे तल्ख नजर आए. उन्होंने अफसरों को कठोर हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चियों व स्त्रियों के प्रति बढ़ रहे क्राइम नहीं थमे तो कार्रवाई तय है. उन्होंने बोला कि एसएसपी हर दिन एक थाने का निरीक्षण करें. फरियादियों के पुलिस सलीके से पेश आए. विकास कायोंर् में कोताही बरतने वाले अफसरों को भी उन्होंने चेतावनी दी.उन्होंने बोला कि प्रदेश में इन दिनों स्त्रियों के प्रति होने वाले क्राइम में वृद्धि हुई है. महिला क्राइम गंभीर मामला है. महिला क्राइम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला क्राइम खासकर पोस्को एक्ट के क्राइम पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. छात्राओं को भी सुरक्षा का आभास हो. इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को पूरी तरह से सक्रिय किया जाए.
मुख्यमंत्री ने बोला कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं जनता से सीधे संवाद स्थापित करें. इससे बड़े से बड़े क्राइम को रोका जा सकता है. पुलिस ऑफिसर पैदल गश्त करें जिससे कानून व्यवस्था दुरुस्त हो. थानावार टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार करअपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. पुलिस फ्रंटफुट पर रहकर अपराधियों पर नकेल कसे.
कामचोरों की रिपोर्ट देगी समिति
कामचोरों की रिपोर्ट देगी समिति पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम ने बोला कि जो अधिकारी कार्य नहीं करते हैं, उनके बार में रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की जा रही है. कमेटी की रिपोर्ट पर ही ऐसे अफसरों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.