Breaking News

पाकिस्तान से लौटे 100 सिख श्रद्धालु पाये गये कोरोना संक्रमित, आंकड़ा और बढऩे की संभावना

पाकिस्तान गए 818 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे का भारत लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वतन लौटने पर इन सभी लोगों की कोविड की जांच की जा रही है. गुरुवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार पाक से लौटे 816 लोगों में से अब तक 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. माना जा रहा है कि शाम तक पाक से लौटे श्रद्धालुओं में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बताया गया कि सभी 818 यात्रियों में से 2 लोग पहले ही अन्य कारण से भारत लौट आए थे. फिलहाल 816 लोगों की जांच होनी है. 301 लोगों की सैंपलिंग और टेस्टिंग के बाद अब तक 100 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं बताई गई है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 7 दिनों में वहां संक्रमण के मामलों में 12 फीसदी की तेजी आई. अभी तक यहां 7 लाख 78 हजार 238 मामले पाये गये हैं जिसमें से 6 लाख 76 हजार 605 लोग ठीक हो गए.

वहीं पंजाब की बात करें तो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा 4,970 कोविड केस पाए गए और 69 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा पंजाब ने पिछले 24 घंटों में 56,751 टेस्टिंग की. लगातार पांचवें दिन, पंजाब में दैनिक मामले की संख्या 4,000 के पार गई. दो जिलों मोहाली और लुधियाना से अधिकतम संक्रमण के मामलों का आना जारी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...