Breaking News

नवी मुंबई बंदरगाह में पकड़ी गई 1000 करोड़ की ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

नवी मुंबई के बंदरगाह से ड्रग्स डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस और कस्टम विभाग की जॉइंट आपरेशन में 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जप्त की है. बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते लाई गई थी. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जांच एजेंसियों के अनुसार तस्करों ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छुपाकर रखा था और उसे इस तरह से पेंट किया कि वो बांस जैसे लगे. तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया था.

इस मामले में ड्रग्स के इंपोर्ट के कागजात तैयार करने वाले दो कस्टम हाउस एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार अन्य लोगों को जिसमें एक इंपोर्टर और फाइनेंसर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 24 अप्रैल 2024

मेष राशि:  मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदेह रहेगा। पारिवारिक बातों को ...