Breaking News

ट्रैक्टर ट्राली से 105 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस ने शराब माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली से 105 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक सिरसागंज पुलिस शेखपुर मोड़ के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध तरीके से अग्रेंजी शराब लेकर जा रहें हैं। जिसपर तुरंत कार्यवाई करते हुए पुलिस ने शेखूपुर मोड से एक अभियुक्त लालाराम मीणा पुत्र कालूराम मीणा निवासी ग्राम कुंवरपुरा पोस्ट बडोदिया थाना दखाबदा को 105 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकडे गये अभियुक्त द्वारा बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली में खाद की बोरियों के नीचे बने बॉक्स में अवैध तरीके से 105 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब ले जाई जा रही थी, जिसमें 396 बोतलें, 792 हाफ व 1822 क्वार्टर बरामद हुए हैं। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जो तस्करों द्वारा जनपद के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जाती है। पुलिस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी फिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...