Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में 11 होनहार स्नातक विद्यार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराए गए प्रथम प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 11 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। कुलपति प्रो. एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में पाई इंफोकॉम कंपनी के एचआर हेड विजय जायसवाल और निशी ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ली।

प्रो. सैयद हैदर अली सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक आईक्यूएसी ने बताया कि इस परीक्षा के तीन चरण रहे जिसमें पहला लिखित परीक्षा थी, जो कि सामान्य ज्ञान एवं तार्किक क्षमता पर आधारित रही। इसमें उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया और उससे चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

प्रो एसके त्रिवेदी, सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीसीए तथा एमसीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से बीटेक सिविल से असद अलीम शेख, अभिषेक कुमार, कुंदन जयसवाल, बीटेक मकैनिकल से भोला उपाध्याय, मो.आरिफ, बीटेक कंप्यूटर साइंस से आयुषी मिश्रा, करिश्मा सिंह, अनुराग यादव, मो. गौओस इफतेकार तथा एमबीए से सत्यम मौर्य, आदर्श तिवारी चयनित हुए। सेल की सदस्य निधि सोनकर ने जानकारी दी कि इन विद्यार्थियों का चयन 4.5 लाख के पैकेज पर हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने इस ड्राइव के माध्यम से बहुत कुछ सीखा।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...