Breaking News

ऐली में कहर बरपा रहा वायरल बुखार, 50 से अधिक बीमार, ज्यादातर करा रहे निजी अस्पतालों में इलाज, वितरित की गई दवा

बिधूना। विकास खण्ड अछल्दा क्षेत्र के गांव ऐली में वायरल बुखार का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 20-25 दिन से बुखार, खांसी जुखाम से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से ग्रामीण चिंतित हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 20 दिन पहले तीन बार गांव में कैम्प लगाकर जांच पड़ताल कर बुखार, खांसी व जुखाम पीड़ित मरीजों को दवा वितरित की थी। तब से विभाग ने ऐली गांव की सुध नही ली, अब जब स्थिति फिर बेकाबू होती नजर आयी तो शुक्रवार को दोपहर के बाद ऐली गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और खानापूर्ति करके वापस चली गयी।

पहुंची स्वास्थ्य टीम-ऐली में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से ग्रामीण चिंतित हैं। जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 23 मरीजो को देखा और दवा वितरित की। उसके बाद उन्होंने घर घर जाकर जांच की, जिन घरों में पानी रुका मिला उनकी सफाई के निर्देश दिए व घर और नालियों में छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाई दी। डा. सरफराज आलम ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वायरल फीवर या डेंगू से बचाव हेतु सबसे पहले साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, समय से खाना और दवाई खाये।

बुखार से पीड़ित मरीज-गांव में बुखार पीड़ितों में विनय कुमार, मधु, शालिनी,सोनू चौहान, गुड्डन देवी, पारुल, रानी देवी, आजाद सिंह, रूमा देवी, उमेश शर्मा, आरती देवी, विशू शर्मा, महेश चंद्र, अनूप कुमार, कोमल, लक्ष्मी देवी, अंकित चौहान, खुशी, राजीव कुमार, दीक्षा, शिवांश, मनोरमा, ऋषभ, श्याम देवी, त्रिभुवन सिंह, रोशनी, प्रशांत आदि शामिल हैं।

इनका चल रहा प्राइवेट इलाज-ऐली निवासी बुखार पीड़ित विनय कुमार, कोमल, सोनू चौहान, गुड्डन देवी, महेश चंद्र, अनूप कुमार, पारुल, उमेश शर्मा, आरती, विशू, आजाद सिंह, रूमा, रानी देवी, लक्ष्मी देवी व अंकित का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...