Breaking News

बीएसएनवी कालेज में ऐडऑन कोर्स के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन, विद्यार्थियों को जॉब की गारंटी

लखनऊ। आज बीएसएनवी पीजी कालेज के रसायन शास्त्र विभाग में ऐडऑन कोर्स “फूड एडल्टरेशन लैब टेक्नीशियन कोर्स” के अंतर्गत एक ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित जानकारी दी गई जो, 16 से 19 अक्टूबर को Regional Food Research and Analysis Centre Lucknow में आयोजित हो रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी की शुरुआत Regional Food Research and Analysis Centre Lucknow की ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रंजना प्रकाश को कोर्स के संयोजक डॉ. विजय शंकर द्वारा पुष्प देकर किया गया।

तत्पश्चात Regional Food Research and Analysis Centre Lucknow की टेक्निकल मैनेजर ज्योति पी मिश्रा को कोर्स के समन्वयक डॉ. राजेश राम द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया। ट्रैनिंग प्रोग्राम से संबंधित जानकारी Regional Food Research and Analysis Centre Lucknow के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रंजना प्रकाश द्वारा रसायन शास्त्र विभाग के सेमिनार कक्ष में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए प्रेरित भी किया गया और ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थियों को जॉब की गारंटी भी दी गई। जिसमे प्रो. एनके अवस्थी, प्रो. जीके मिश्रा, सुभाष चन्द्र, अमृत गोंड, सुमित मौलेखी उपस्थित रहे।

प्रोग्राम.के अंत में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रंजना प्रकाश का आभार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी.के. गुप्ता के द्वारा किया गया। और साथ ही उन्होंने Regional Food Research and Analysis Centre Lucknow के डायरेक्टर डॉ एसके चौहान का विशेष आभार प्रकट किया जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

शैल उत्सव: अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर 14 अक्टूबर से

• आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक वास्तुकला ...