Breaking News

हाथरस के सिकंदराराऊ में डेंगू से 12 वर्षीय छात्र की मौत, एक युवक नोएडा में भर्ती

हाथरस:  हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बा व क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। डेंगू से मोहल्ला मटकोटा निवासी एक 12 वर्षीय छात्र की 7 नवंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, मोहल्ला बारहसैनी का एक युवक डेंगू से ग्रसित होकर नोएडा के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला मटकोटा निवासी 12 वर्षीय फजल पुत्र शमशाद कक्षा चार का छात्र था। छात्र को 3 नवंबर को बुखार आया। परिजनों ने उसका कस्बे में उपचार कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। परिजन उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां जांच में मलेरिया और डेंगू, दोनों की पुष्टि हुई। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। 7 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे करीब छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मोहल्ला बारहसैनी निवासी 25 वर्ष तन्नू को कई दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय इलाज से जब कोई लाभ नही मिला तो उसे परिजन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों के अनुसार उसकी हालात में सुधार हो रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये का नोट छापते थे जालसाज, 10 हजार के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

सोनभद्र:  सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह ...