Breaking News

कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा ये…

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने यह स्वीकार किया है कि बार-बार कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होना मायूस करने वाला है.  ऐसे में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मौका है.

आर्चर कोहनी की सर्जरी के कारण 2021 क्रिकेट सीज़न से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के अलावा आर्चर एशेज और टी20 वर्ल्ड कप  में भी नहीं खेल पाएंगे.

लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं. जल्द ही मैं विशेषज्ञ से इस पर सलाह लूंगा. बता दें कि इंग्लैंड को 2022 में 3 टेस्ट की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने आगे लिखा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है और इसे लेकर मेरी सोच बिल्कुल नहीं बदली है. भारत के खिलाफ एक अहम सीरीज से बाहर बैठना निराशाजनक है. साथ ही एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा ना कर पाना भी दुखदायी है.

 

About News Room lko

Check Also

CSK vs RCB: चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा या गेंदबाजों का जलवा? जानें पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ...