लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत आज हो गई है। यूपी में प्रथम चरण के अतंर्गत दस जिलों के आठ लोक सभा में कुल 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। कैराना में बिना किसी पहचान पत्र के मतदान करने को लेकर बवाल हुआ जिसे रोकने के लिए बीएसएफ द्वारा हवाई फायरिंग करनी पड़ी,वही सहारनपुर में ईवीएम खराब होने की सूचना से गहमागहमी का माहौल बन गया था जिसे प्रशासन ने नियंत्रित कर लिया। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में एक पोलिंग बूथ के नजदीक नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया है। देर रात तक चुनाव अधिकारी मतदान की तैयारी करते रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। सात चरणों में हो रहे आम चुनावों के इस प्रथम चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों का फैसला मतदाता कर देंगे। इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान आज संपन्न हुआ।
UP में मतदान प्रतिशत
सहारनपुर – 70.68 प्रतिशत
कैराना – 62.10 प्रतिशत
मुजफ्फर नगर – 66.66 प्रतिशत
मुजफ्फर नगर – 65.40 प्रतिशत
मेरठ – 63.00 प्रतिशत
बागपत – 63.90 प्रतिशत
गाजियाबाद – 57.60 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर – 60.15 प्रतिशत