Breaking News

विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती

छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगो से पटेल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया
बिधूना/औरैया। तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाल कर व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ लेकर सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं लौह पुरूष के चरित्र पर प्रकाश डाला। वही नगर के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में भी प्रधानाचार्य के नेतृत्व में राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली, शपथ के बाद छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव त्रिपाठी ने विद्यालय स्टाफ व छात्र- छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती की शुभकामनाएं दी।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
उन्होंने अखंड भारत के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को विस्तार पूर्वक बताया और उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे देश के पहले गृहमंत्री थे जिन्होंने रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने देश और समाज की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखें।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
वरिष्ठ शिक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की अपने इरादों मे दृढ़ता एवं कर्मठता ने उनको लौह पुरुष बनाया। राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण सभी देशवासियों का एक साथ रहना है, हमें अपने समाज के सभी लोगों में इस भावना को पहुंचाना है। कार्यक्रम की देखरेख कर रहे व्यायाम शिक्षक अवधेश तिवारी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने के लिए अपने विचारों को साझा करें।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
इस मौके पर बच्चों ने कहा कि हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का वादा करते हैं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का प्रयास करते रहेंगे कि वे एक साथ रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर, स्लोगन एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र भदौरिया, रानी वर्मा, आरती यादव, सुनील सिंह, चन्द्रवर्धन देव सेंगर, माधुरी व हृदयनारायण आदि उपस्थित रहे।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
इसी क्रम में कस्बा बिधूना के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में भी छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली व प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में स्टाफ सहित राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेज भारत छोड़ कर चले गए थे। उसके बाद हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने कुछ ही दिनों में 550 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत का मानचित्र बनाने का काम किया था।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
शपथ के दौरान सूर्यवंश सिंह, राकेश त्रिपाठी, आशीष चौहान, गौरव गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, राजेश कुमार, अमरपाल, धर्मेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश, राजकिशोर, पुष्पेन्द्र, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, अशोक कुमार, रंजना सिंह, निधि त्रिपाठी, गरिमा चौहान, श्वेता यादव, सविता श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, उमा सिंह, सुशीला सहित अन्य शिक्षक शिक्षाकाएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...