Breaking News

AKTU के 15 छात्रों को मिली नौकरी

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के 15 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये हुआ है। कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से इन छात्रों को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना।

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और शोधार्थियों ने मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एपीटेक एजुकेशन टेक्नॉलजी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के बीटेक व एमबीए छात्रों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया।

AKTU

इस कैंपस प्लेसमेंट में 12 छात्रों का चयन सेल्स एग्जिक्यूटिव के पद पर 4 लाख 12 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। इसी तरह एसवाईएमबी टेक्नोलॉजीस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 4 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर हुआ है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है सरकार- राजेश्वर सिंह

लखनऊ। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में डॉ राजेश्वर सिंह (विधायक सरोजिनी नगर) द्वारा महाविद्यालय ...