Breaking News

रूस: 28 यात्रियों से भरा एक विमान अकस्मित हुआ लापता, समुद्र में डूबने की जताई जा रही आशंका

रूस के सुदूर पूर्व में 28 यात्रियों को ले जा रहा विमान से संपर्क टूट गया है. खबरों के मुताबिक एजेंसियों ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि विमान से संपर्क बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

AN-26 विमान ने Petropavlovsk-Kamchatsky से Palana के लिए उड़ान भरी थी. जब विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तब एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी दी .

वहीं, विमान का अचानक संपर्क टूटना साथ ही गायब हो जाने का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जरूर कहा जा रहा है कि विमान समुद्र में गिर गया है.  विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है या ये भी संभावना है कि पालना शहर के पास किसी कोयला खदान के पास गिर गया हो.

जिस वक्त प्लेन लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा था उसी वक्त एअर कंट्रोल ट्रैफिक से उसका संपर्क टूट गया था. रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस विमान में कुल 22 यात्री सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. साथ ही विमान में कुल 6 क्रू मेंबर भी शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...