Breaking News

इटली से भारत आए 15 सैलानी पाए गए कोरोना वायरस से पीड़ित, AIIMS ने की पुष्टि

इटली से दिल्ली आए 15 सैलानी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (एम्‍स) ने इसकी पुष्टि कर दी है। इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था। दिल्ली आने पर एम्‍स में इनके सैंपल की जांच की गई तो सभी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। इन सभी टूरिस्‍ट्स को नई दिल्‍ली स्थित आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है।

इटली के कुल 21 पर्यटकों का टेस्‍ट हुआ है और आईटीबीपी की क्‍वारटाइन फैसिलिटी में 15 को रखा गया है। इन सभी टूरिस्‍ट्स को मंगलवार दोपहर से ही आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। भारत में बेंगलुरु में कोरोनावायरस का एक संदिग्‍ध मिला है। बताया जा रहा है कि व्‍यक्ति सऊदी अरब से लौटा था।

इससे पहले देश में कोविड-19 के संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई थी। ऐसे में भारत में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब 21 तक चुकी है।हालांकि इनमें से तीन मरीज केरल के थे, जिनका इलाज हो चुका है और वे स्वस्थ हो गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...