Breaking News

नगर निगम द्वारा कब्ज़ा मुक्त कराई गई लगभग 5 करोड़ की 19500 वर्ग फुट ऊसर भूमि

लखनऊ। ग्राम – धावाँ, तहसील सदर की खसरा संख्या-253 क्षेत्र 0.3390 हे० सरकारी अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। जो लखनऊ नगर निगम में निहित सम्पत्ति है। उक्त खसरा संख्या की 15000 वर्गफुट भूमि पर हंसराज पुत्र परमेश्वर निवासी ग्राम धावाँ द्वारा अवैध कब्जा कर बाउण्ड्रीवाल व मकान बना लिया गया था, जिसे स्वतः हटाने हेतु दिनांक 15.06.2022 को नोटिस दी गयी थी, परन्तु अवैध कब्जेदार द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया।

नगर निगम द्वारा कब्ज़ा मुक्त कराई गई लगभग 5 करोड़ की 19500 वर्ग फुट ऊसर भूमि

उक्त के अतिरिक्त उक्त खसरा संख्या की 6500 वर्गफुट भूमि पर अनिल द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया था।नोटिस दिए जाने के बाद भी कब्ज़ा न हटाये जाने पर उपरोक्त अवैध कब्जों को आज दिनांक 13.07.2022 को थाना चिनहट की पुलिस बल, पी०ए०सी० व नगर निगम ई०टी०एफ० के सहयोग से हटाने की कार्यवाही करते हुए बाउण्ड्रीवाल से घेरी गई लगभग 19500 वर्गफुट भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करायी गई।

उक्त स्थल पर हंशराज द्वारा 2000 वर्गफुट भूमि पर बनाया गया मकान आवासीय प्रयोग में होने के कारण एक माह में स्वतः हटा लेने का आश्वासन दिये जाने के कारण ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तथा 01 माह में स्वतः हटा लेने के निर्देश दिये गये। अतिक्रमण मुक्त करायी गई भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 19500 वर्गफुट है। उक्त अतिक्रमण मुक्त करायी गई भूमि की बाजरू है कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये होगी। उक्त कार्यवाही तहसीलदार के नेतृत्व में ईटीएफ प्रभारी कर्नल सतेंद्र सिंह व उनकी टीम सहित नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पुलिस बल की उपस्थिति में संपादित की गई।

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...