Breaking News

पोषण पाठशाला में पढ़ाया गया स्वस्थ जीवन का पाठ, प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

औरैया। बाल विकास विभाग की तरफ से स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा पर जन समुदाय को जागरूक करने के लिए बुधवार को अपराहन 12:00 से वर्चुअल राज्य स्तरीय पोषण पाठशाला आयोजित हुई। पोषण पाठशाला में महिला कल्याण व बाल पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सभी को संबोधित किया और पोषण की प्रासंगिकता के बारे में अपने विचार प्रकट किए। पोषण पाठशाला कार्यक्रम में राज्य स्तरीय विशेषज्ञ टीम में प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक पर लाभार्थियों आंगनवाड़ी को सटीक जानकारियां उपलब्ध करवाई साथ ही उनके द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए।

पोषण पाठशाला में पढ़ाया गया स्वस्थ जीवन का पाठ, प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी ने बताया कि प्रतिमाह वर्चुअल पोषण पाठशाला के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है जिससे आंगनवाड़ी घर घर जाकर धात्री महिलाओं को बेहतर तरीके से स्तनपान के संबंध में जानकारी प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया इस माह थीम ‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक’है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह आयोजित होने वाली पोषण पाठशाला से अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्रों से वर्चुअली आंगनबाड़ियों को जुड़कर पोषण के संदर्भ में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी आसानी से मिल जाती है। जिससे उनकी कार्यशैली और बेहतर हो पाई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया राज्य स्तरीय पोषण पाठशाला में विशेषज्ञ डॉ वंदना, डॉ अरविंद,डॉ मोहम्मद सलमान द्वारा मिली जानकारी जनपद की सभी आंगनवाड़ीयों के लिए सहायक सिद्ध होगी जिससे वह अपने अपने क्षेत्र में धात्री महिलाओं को प्रभावी स्तनपान के संदर्भ में सटीक जानकारी दें पांएगी।

स्तनपान कराते समय निम्न बातों का रखें ध्यान –

  • स्तनपान कराने से पहले धात्री स्तनों को साफ करें।
  • नवजात शिशु को कंगारू मदर केयर के साथ स्तनपान कराएं।
  • बाहर काम पर जाने वाली महिलाएं अपने स्तनों से दूध निकालकर घर पर रख कर जाएं जिससे वह दूध पिलाया जा सके।
  • मां के दूध को 6 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • धात्री बच्चे को दिन में 10-12 बार स्तनपान अवश्य कराएं।
  • स्तनपान कराते समय शिशु को सहलाएं।
  • स्तनपान कराते समय निप्पल का सिरा शिशु के मुंह के अंदर हो।
  • स्तनपान करते समय ध्यान रखें बच्चे की नाक बंद न हो।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...