Breaking News

बंगाल में टकराई 2 मालगाड़ियां, आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित

बंगाल में 2 मालगाड़ियों के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है। आद्रा-बांकुड़ा रेलखंड पर रविवार सुबह तकरीबन 4 बजे दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई।

यह हादसा ओंडाग्राम स्टेशन के पास हुआ। हादसे में इंजन और 11 वैगन क्षतिग्रस्त हो गए। लोको पायलट और गार्ड को चोटें आई। हादसे के बाद 9 ट्रेनों को रद्द किया गया। रांची की भी आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है।

गौरतलब है कि मालगाड़ी हादसे की वजह से बिष्णुपुर-धनबाद पैसेंजर, रांची बरकाकाना, आद्रा-आसनसोल पैसेंजर, खड़गपुर आसनसोल पैसेंजर, संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, रांची-बोकारो पैसेंजर और हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है। इसके अलावा नंदनकानन, कवि गुरु एक्सप्रेस एवं रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को आद्रा के बजाय टाटानगर वाया हिजली-खड़गपुर होकर चलाया गया जबकि खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस गोदपियाशाल स्टेशन तक चली।

हादसे के बाद रेलवे ने 2 लोको पायल और एक गार्ड तथा स्टेशन मास्टर से पूछताछ की है। अन्य से जल्द पूछताछ होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने शाम को बांकुड़ा पहुंच घटना का जायजा लिया। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिया।

About News Room lko

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...