Breaking News

ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान को खुले तौर पर दी युद्ध की धमकी, कहा :’लोगों की जिंदगी को बचाने…’

अमेरिका व ईरान के बीच गहराते तनाव की वजह से युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान को खुले तौर पर धमकी दी है।

ट्रंप ने बोला है कि, ‘हम अमेरिका के लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए कभी संकोच नहीं करेंगे व ना ही कोई बहाना बनाएंगे। चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाना पड़ा उठाएंगे। दुश्मनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि कुद्स फोर्स के चीफ मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से ईरान व अमेरिका के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। अमेरिकी कांग्रेस पार्टी ने इस युद्ध को रोकने के लिए सीनेट के निचले सदन में प्रस्ताव पारित कर दिया है। ट्रंप के अधिकार सीमित करने के लिए ‘वॉर पावर्स’ प्रस्ताव पास किया गया है। निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में मतदान के दौरान प्रस्ताव के समर्थन में 194 वोट पड़े। अब इस प्रस्ताव को सीनेट के ऊपरी सदन में पेश किया जाएगा।

इसके बाद ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए ईरान को एक बार फिर से खुली धमकी दे डाली। यदि अमेरिकी कांग्रेस पार्टी के ऊपरी सदन में भी यह प्रस्ताव पास हो गया, तो इसे लागू करने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दस्तखत की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, रिपब्लिकन सांसदों की मेजॉरिटी वाले सीनेट में इस प्रस्ताव का पास होना बेहद मुश्किल लग रहा है।

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...