केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत अगली किस्त किसानों के खाते में 1 अगस्त से आ जाएगी. इस किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए आएंगे. इस बार 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा.
कृषि को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है जिसके तहत सीधे किसानों के खाते में राशि जमा की जाती है. इस स्कीम के तहत किसानों को साल भर में 6000 रुपए प्रदान किए जाते हैं. PM Kisan Scheme के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस स्कीम में अभी तक 9.54 करोड़ किसानों का डाटा वेरिफाई हो चुका है. इसके चलते इस बार 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा. इसके लिए किसानों को अपना रिकॉर्ड चेक करना चाहिए, क्योंकि रिकॉर्ड में गड़बड़ी की स्थिति में वे इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जाएंगे.
कृषि मंत्रालय के अनुसार 1.3 करोड़ किसानों को अप्लाय करने के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया क्योंकि या तो आधार कार्ड नहीं है या फिर उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है.
इस तरह चेक करें रिकॉर्ड:
PM Kisan Samman Nidhi Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इसमें दिए गए Farmers Corner वाले टैब पर क्लिक करना होगा. यदि आपने पहले आवेदन किया है और आपका Aadhaar कार्ड सही तरीके से अपलोड नहीं हुआ है या गलत नंबर डला है तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.
India-China: लद्दाख में तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच बैठक जारी, सेना ने जारी किया यह बयान
India-China: लद्दाख में तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच बैठक जारी, सेना ने जारी किया यह बयान
इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की सूची भी अपलोड कर दी है. आप चेक कर सकते हैं कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या या मोबाइन नंबर के जरिए मालूम हो सकती हैं. जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, उनके नाम भी राज्य/जिले/तहसील/गांव के हिसाब से दिए गए हैं.
टोल फ्री नंबर:
इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा किसान हेल्प लाइन नंबर 155261 भी बात कर सकते हैं.