Breaking News

स्कूल का दो मंजिला भवन ढहने से 16 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत; 30 की हालत गंंभीर

नाइजीरिया में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां, एक विद्यालय का दो मंजिला भवन ढह गया। इस हादसे में 16 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी।

प्लैटो राज्य के जोस शहर में हुआ हादसा
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) का कहना है कि यह हादसा प्लैटो राज्य के जोस शहर में हुआ। इनईएमए ने आगे बताया कि हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्लैटो राज्य की सरकार का कहना है कि हादसे के बाद मौके पर करीब 120 लोग फंस गए थे। राज्यपाल कालेब मनश्शे मुतफवांग ने इस हादसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सेंट एकेडेमिक स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

About News Desk (P)

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...