Breaking News

यूपी के इन जिलों में बनेंगी 22 नई कान्हा गोशाला, शुरू हुई तैयारी

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत प्रदेश के 14 जिलों में 22 नई कान्हा गोशालाएं बनेंगी। नगर विकास विभाग ने सभी गोशालाओं का निर्माण शुरू करने के लिए 35-35 लाख रुपये अग्रिम राशि जारी कर दी है। प्रस्तावित गोशालाओं में 500-500 गोवंशी रखने की व्यवस्था होगी। प्रयागराज के बम्हरौली में गोशाला का निर्माण किया जाएगा।

बम्हरौली में गोशाला निर्माण पर तीन करोड़ 31 लाख रुपये खर्च होगा। इसके लिए शासन ने 35 लाख रुपये जारी कर दिया। इसी प्रकार प्रतापगढ़ की नगर पंचायत कोहड़ौर और लालगंज में गोशाला का निर्माण होगा। दोनों के निर्माण पर क्रमश: 164.98 लाख व 165.89 लाख रुपये व्यय होंगे। इनके निर्माण के लिए भी 35-35 लाख रुपये अग्रिम राशि जारी की गई है। 165.89 लाख खर्च कर सुल्तानपुर के दोस्तपुर नगर पंचायत में गोशाला का निर्माण किया जाएगा।

यहां बनेंगी नई गोशालाएं
जिला संख्या

प्रयागराज 01
प्रतापगढ़ 02
सुल्तानपुर 01
झांसी 02
ललितपुर 01
अंबेडकरनगर 01
महाराजगंज 01
मेरठ 06
कासगंज 01
बुलंदशहर 01
बदायूं 01
उन्नाव 02
एटा 01
सिद्धार्थनगर 01

प्रयागराज नगर निगम में पहुंचे शासनादेश में 22 नई गोशाला के निर्माण के लिए 39 करोड़ 57 लाख चार हजार रुपये बजट की स्वीकृति दी गई है। निर्माण शुरू करने के लिए सात करोड़ 70 लाख रुपये जारी कर दिया गया है। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ विजय अमृतराज ने बताया कि शंकरगढ़ स्थित गोशाला में क्षमता से अधिक गोवंशी हो गए हैं। बम्हरौली में नई गोशाला का डीपीआर तैयार कर शासन में भेजा गया था। अब गोशाला निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा।

About News Room lko

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...