Breaking News

विद्यांत में योग अभ्यास

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ के प्रांगण में 14 जून से प्रतिदिन प्रात:योग अभ्यास का कार्यक्रम चल रहा है.

महाविद्यालय में स्पोर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ. आर के यादव ने बताया कि इस योग अभ्यास वर्ग में छात्र छात्राएं उत्साह के साथ सहभागी हो रहे है.

छात्र छात्राओं को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार पद्मासन, गोमुखासन, ताड़ासन, पर्वतासन, भुजंगासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन आदि का अभ्यास कराया जा रहा है.

डॉ. रमेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया इस अवसर पर डॉ बृजभूषण यादव, सुरेंद्र मिश्रा, मनोहर लाल यादव, विश्वदीप दास ,अब्दुल, भीम बहादुर, विनय शुक्ला, अखिलेश छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया

About Samar Saleel

Check Also

World English Day: DSMNRU के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, द्वारा Why Literature? Meaning of Literature’ विषययक व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMNRU) के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, ...