Breaking News

नाइजीरिया में हुआ बड़ा हादसा , छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल

 नाइजीरिया के लागोस में एक ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के सचिव ओलुफेमी ओके-ओसानिनटोलू ने कहा कि इस हादसे में शामिल बस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल नहीं देखा और उसकी लापरवाही की वजह से इतना ब़ड़ी घटना हो गई.

बस में सरकारी कर्मचारी सवार थे, जो काम पर जा रहे थे. इसी दौरान वह इन्टर सिटी ट्रेन से टकरा गई. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 84 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल छह लोगों की मौत हुई है. प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने बताया कि सभी घायल बस के ही थे. ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान उपचुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा, नहीं चला इमरान खान का जादू

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पीएमएलएन पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। नवाज ...