Breaking News

23 आईएएस अधिकारी हुए स्थाई

लखनऊ। यूपी काडर के वर्ष-2016 बैच के 23 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थाई कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा इन सभी अफसरों को 29 अगस्त, 2018 से स्थाई किया गया है। यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल के निर्देश पर इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

स्थाई किए गए आईएएस अधिकारियों में अभिषेक गोयल, अभिषेक पांडेय, अमित आसेरी, अमित पाल, अन्नपूर्णा गर्ग, अनुपम शुक्ला, अश्विनी कुमार पांडेय, अतुल वत्स, चंद्रमोहन गर्ग, गजल भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह, कविता मीणा, कुमार हर्ष, प्रथमेश कुमार, पुलकित गर्ग, सत्य प्रकाश, शैलेश कुमार, शशांक त्रिपाठी, सरनीत कौर ब्रोका, डॉ. अंकुर लाठर, विपिन कुमार जैन, नितिन गौर और ईश प्रिया शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें ईश प्रिया केरल काडर की हैं और इस समय यूपी में तैनात हैं। स्थाई किए गए सभी आईएएस इस समय विभिन्न जिलों में सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...