Breaking News

जनपद में 20 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीज हुए 989

औरैया। जनपद में रविवार को 20 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 989 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 20 और मरीज पाए गए हैं।

जिनमें दिबियापुर थाने में तैनात दो पुलिस कर्मी, अजीतमल सीएचसी का एक स्वास्थ्य कर्मी, मण्डी समिति औरैया का एक, न.प. अजीतमल का एक कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा शहर क्षेत्र के गुरूहाई मोहाल में चार, दयालपुर में तीन, कस्बा खानपुर औरैया में दो व कांसीराम कालौनी औरैया में एक, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कस्बा अछल्दा, कन्हों अछल्दा, ककराही बाजार दिबियाुपर, दुर्गानगर दिबियापुर व नन्दपुर दिबियापुर में एक-एक मरीज मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 19 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 11 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 25579
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24047
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 857
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 989
अब तक ठीक हुये मरीज – 597
रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 20
रविवार को ठीक हुये मरीज – 19
रविवार को लिये गये सैम्पल – 1276
एक्टिव केसो की संख्या – 392
मृत्यु केस – 9

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...