Breaking News

कर्नाटक के चामराज नगर में ऑक्सीजन पहुंचने में हुई देरी से 24 कोविड मरीजों की मौत

कर्नाटक के चामराजनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में ऑक्सीजन की कमी से 24 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद भी प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. जब मरीजों की मौत हुई तो प्रशासन को जानकारी दी गई.

प्रशासन ने जानकारी मिलते ही अस्पताल में ऑक्सीजन का इंतजाम कराया. अस्पताल में अभी भी 120 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में 24 मरीजों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस अस्पताल में बेल्लोर से ऑक्सीजन पहुंचना था, लेकिन उसके पहुंचने में देर होने की वजह से यह हादसा हो गया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के ...