Breaking News

सीएमएस के 25 मेधावी छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर रचा इतिहास

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आईएससी (कक्षा-12) एवं आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है। सीएमएस के 25 छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई की इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
जहां एक ओर आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी ने 99.75 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में टाॅप किया है, तो वहीं दूसरी ओर आईसीएसई (कक्षा-10) के परीक्षा परिणाम में सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आस्था ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान अर्जित किया है।  इसके अलावा, सीएमएस के 288 छात्रों ने दस छात्रों की आईएससी एवं आईसीएसई इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में 15 छात्रों ने 99 प्रतिशत से 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। आईएससी सेक्शन में सीएमएस के टाॅपर छात्रों में सुमित कुमार त्रिपाठी (99.75 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), श्रेष्ठा सिंह (99.50 प्रतिशत – कानपुर रोड कैम्पस), रूखसार (99.50 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), अदीबा अदील (99.25 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), खुशी वर्मा
(99.25 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), सृष्टि (99.25 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), प्रखरमणि त्रिपाठी (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), सांध्यिका श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), आदित्य वशिष्ठ (99 प्रतिशत –  अलीगंज कैम्पस), अनुष्का सिंह (99 प्रतिशत – अलीगंज कैम्पस),  ईशा त्रिपाठी (99 प्रतिशत – अलीगंज कैम्पस), क्षितिज गोस्वामी (99 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), दिव्या अग्रवाल (99 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), उन्नति सिंह (99 प्रतिशत – कानपुर रोड कैम्पस) एवं आदर्श गोयल (99 प्रतिशत – महानगर कैम्पस) प्रमुख हैं।
इसी प्रकार आईसीएसई।(कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में 10 छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर  99.40 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। आईसीएसई सेक्शन में सीएमएस के टाॅपर छात्रों में आस्था (99.40 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), ओजस्वी प्रकाश (99.20 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), नन्दिनी सापरा (99.20 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), आदित्य विष्णु झिवानिया (99.20 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), कशिका चैधरी (99.20 प्रतिशत – राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस), आर्यन वर्मा (99 प्रतिशत – गोमती नगर प्रथम कैम्पस), हना सईद शमशी (99 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), मोहम्मद कैफ खान (99 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), अंश गुप्ता (99 प्रतिशत – राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस) एवं प्रकर्श मनोहर (99 प्रतिशत -राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस) प्रमुख हैं।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आईएससी (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सीएमएस से कुल 2805 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 1466 छात्रों अर्थात 52.26 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं तथापि 528 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। आईएससी की टाॅप-10 इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में 131 छात्रों ने जगह बनाई है।
इसके अलावा, आईएससी (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में सीएमएस से कुल 3478 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 1923 छात्रों अर्थात 55.29 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। तथा 723 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अलावा, आईसीएसई की इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में 157 छात्रों ने टाॅप-10 में जगह बनाई है। कुल मिलाकर सीएमएस से कुल 6283 छात्र आईएससी एवं आईसीएसई परीक्षाओं में बैठे, जिसमें से 3389 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं।
शेष छात्रों ने भी अत्यन्त उच्च अंक अर्जित कर सीएमएस का नाम गौरव बढ़ाया है। इस प्रकार आईएससी एवं आईसीएसई परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर दिखा दिया कि गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सिटी मोन्टेसरी स्कूल सर्वश्रेष्ठ है। इन परीक्षा परिणामों में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...