जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षा बलों ने Kulgam कुलगाम में हुए एक मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों ने शनिवार को एक पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद सलीम की हत्या की थी। जवाब में आज सुरक्षा बलों द्वारा किये गए ऑपरेशन में तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
कुलगाम : आतंकवादियों के शव बरामद
रविवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा 3 आतंकवादियों को मारने के बाद पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने कहा कि प्रशिक्षु कांस्टेबल की हत्या में शामिल सभी तीन आतंकवादी कुलगाम जिले के खुद्वानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गए तथा मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के तीन शव बरामद हुए हैं।
इसके पूर्व एसपी वैद ने ट्विटर के ज़रिये बताया था, ‘जिस आतंकवादी समूह ने कुलगाम में हमारे सहयोगी मोहम्मद सलीम की निर्मम हत्या की थी, उसे खुद्वानी कुलगाम में घेर लिया गया है।’
- आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के खुद्वानी गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
- पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के घेराबंदी कड़ी करते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि इसी जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल मुहम्मद सलीम की हत्या कर दी थी।