Breaking News

वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए लांच किया ये स्पेशल फीचर, ऐसे उठाए इसका फायदा…

वॉट्सऐप हमारी जीवन का अहम भाग है।  वॉट्सऐप के ज़्यादा प्रयोग से कई बार हमारी बैटरी भी जल्दी समाप्त हो जाती है व आपको जानकर हैरानी होगी कि वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर उपस्थित है,वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पेज पर बताया कि इस नए फीचर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि अगर आप कम लाइट वाली स्थान में फोन का प्रयोग किया जाए तो यूज़र्स की आंखों पर ज़ोर नहीं पड़ेगा।

>>डार्क मोड फीचर आने के बाद वॉट्सऐप पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक/ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद आप लो रोशनी में चैटिंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे, जिससे आपके आंख पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

>>इसके अतिरिक्त इस फीचर की जो सबसे खास बात है वह ये कि इसकी मदद से Smart Phone की बैटरी जीवन भी बढ़ेगी।

फोन में ऐसे करें एक्टिवेट
Android 10 व iOS 13 का प्रयोग करने वाले यूज़र्स सिस्टम सेटिंग में जाकर डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं। Android 9 या उससे पहले के वर्जन का प्रयोग करने वाले यूज़र्स को सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा। इसके बाद Chat में जाकर Theme सेलेक्ट करना होगा। फिर यहां से यूज़र ‘Dark Mode’ को चुनकर इस फीचर ऑन कर सकते हैं।

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...