Breaking News

इस फोन की प्री-बुक पर मिलेगा 3000 वाला नेकबैंड फ्री

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) इस साल अपने कई बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च कर चुकी है। इस बार कंपनी ने लावा एक्स3 स्मार्टफोन को पेश किया है जो 8 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आता है।

इस सेगमेंट में शामिल अन्य कंपनी के फोन रियलमी सी33 (Realme C33), रेडमी ए1 प्लस (Redmi A1+) समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनसे लावा एक्स3 का मुकाबला हो सकता है। इस फोन को प्री-बुक करने पर ग्राहक 3000 रुपये वाला नेकबैंड फ्री पा सकते हैं। आइए लावा एक्स3 के बारे में बताने के साथ फोन पर मिल रहा लॉन्च ऑफर भी बताते हैं।

Lava X3 Specifications 

लावा के लेटेस्ट एक्स3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। इस फोन में टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। ये फोन क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर के साथ है। बॉक्स के बाहर फोन Android 12 Go Edition पर काम करेगा। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप microSD कार्ड का यूज कर सकते हैं।

Lava X3 Price and Availability

लावा X3 की लॉन्च कीमत 6,999 रुपये है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- चारकोल ब्लैक, आर्टिक ब्लू और लस्टर ब्लू है। इस पर प्री-ऑर्डर ऑफर दिया जा रहा है। 20 दिसंबर से फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ऑफर के तहत 2,999 रुपये का Lava ProBuds N11 नेकबैंड फ्री दिया जाएगा। आप फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Lava X3 Camera and Battery

लावा एक्स3 में डुअल कैमरा रियर सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और VGA सेकेंडरी लेंस LED फ्लैश है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, Bluetooth, एक USB-C पोर्ट, WiFi, GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक का कनेक्टिविटी सपोर्ट है।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...