Breaking News

चारबाग़ रेलवे स्टेशन परिसर पर आयोजित हुआ 30 वां “गांधी पुस्तक मेला

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर पर आज 30 जनवरी को 30 वें गांधी पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी मधु चतुर्वेदी द्वारा की गयी। यह पुस्तक मेला 30 जनवरी से 12 फरवरी तक संचालित किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रसिद्द साहित्यकारों द्वारा लिखित एवं रचित पुस्तकों के प्रकाशन को साहित्य प्रेमियों एवं आमजनमानस को बिक्री कर अध्ययन हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। उच्चकोटि के साहित्यकारों की अनमोल कृतियों से सुसज्जित इस पुस्तक मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव जायसवाल ‘संजय’, सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सौरभ मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक उपस्थित रहे।

जबकि कार्यक्रम में राहुल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट), उत्तर रेलवे लखनऊ, प्रतीक श्रीवास्तव मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा आशीष सिंह स्टेशन निदेशक चारबाग़ रेलवे स्टेशन की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समस्त अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया तदोपरांत अनेक वक्ताओं ने इस पुस्तक मेले के सम्बन्ध में अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपने उदगार व्यक्त किये।

ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते: यात्री सुरक्षा एवं ऑपरेशन अमानत का प्रतिबद्धता से कर रहा संचालन

नीरज अरोरा के संयोजन में चले इस कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका सर्वोदय साहित्य, लखनऊ ने निर्वहन की एवं जिसका संचालन कवियत्री विनीता मिश्रा द्वारा किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना विशेष योगदान प्रदान करते हुए इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...