लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर हाथ को काम देने के लिए बुधवार को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में 19 कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों एवं रेल परिसरों में आयोजित किया गया वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 632 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 333 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा 8000 से 26000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब के आफर दिये गये। जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 30 जून 2023 को होने वाले वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी