Breaking News

राजस्थान के बाड़मेर में 348 बदमाश गिरफ्तार, बरामद 1 देशी पिस्टल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व ऑपरेशन वज्रघात-2 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई कर पुलिस की 82 टीमे गठित कर 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई। इसमें 348 बदमाशों को गिरफ्तार कर 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, 1.80 ग्राम एमडी ड्रग, 1 देशी पिस्टल, 35 लीटर हथकडी शराब, 286 अवैध शराब के पव्वे और 18 सदिग्ध वाहन जब्त किए गए है।

अभियान के दौरान उन्होंने खुद सम्पूर्ण कार्रवाई की मॉनिटरिंग की। इस अभियान में एएसपी बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन व समस्त सीओ के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बना 364 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 82 विशेष टीमें गठित कर वांछित अपराधियों के ठिकानों को चिन्हित कर 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई।

पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिश में कुल 348 अपराधियों को दस्तयाब किया गया। इसमें एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में वांछित 2 अपराधी विभिन्न प्रकरणों में वांछित 31 अपराधी, 17 स्थाई वारंटी, 115 गिरफ्तारी वारंटी कुल 165 अपराधियों को गिरफ्तार किये गये। कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, अवैध आर्म्स व शराब जब्त की गई।

एसएचओ जसोल मय टीम द्वारा मुलजिम भूराराम देवासी निवासी असाड़ा को गिरफ्तार कर 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, एसएचओ धनाउ मय टीम द्वारा मुलजिम गणेश राम जाट निवासी भोजावास को 1.80 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया। वहीं एसएचओ बालोतरा मय टीम द्वारा इमरान निवासी बालोतरा को एक देशी समेत गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि डीजीपी श्री उमेश मिश्रा व एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आईजी रेंज जय नारायण के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया।

 

 

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...