Breaking News

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के महिला सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर क्षेत्र में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओ के अनावरण व रोकथाम को गम्भीरता से लेते हुए दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में
पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के परवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में थाना गोरखनाथ व स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

स्वाट टीम व सर्विलास टीम के साथ उ.नि. दिनेश तिवारी के साथ मासुर थे तभी जरिये मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि तीन पुरुष व एक महिला जो बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं रेलवे स्टेशन गेट न0-7 पर मौजूद है। कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर उ.नि. दिनेश तिवारी व स्वाट टीम एव सर्विलास टीम के साथ अभियुक्गणों को दबिश देकर रेलवे स्टेशन गेट नंबरगिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरप्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग बैंक लोन दिलाने के नाम पर व्यापारियों से उनके कागजात व बैंक की फीस चेक के रूप में लेते थे जिसकों बाद में इरेजर पेन की मदद से मिटाकर बड़ी धनराशी

भरकर उसको निकाल लेते थे।

आज भी हम लोग व्यापारियों से मिलने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो फर्जी कागजात बरामद हुए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ कार्यालय पर उपरोक्त जानकारी दी।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...