Breaking News

मैडी-लविशा की तीसरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

बीती शाम गोरखपुर के पेंटालून PVR सिनेमा फूड कोर्ट हॉल में पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म “कौन तुझे यूँ प्यार करेगा” का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।जिसके निर्माता दिनेश जयसवाल और निर्मात्री कुसुम देवी है। फिल्म निर्देशक एस बी श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा “पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन हाउस” के बैनर तले बनेगी। इस फिल्म में नवोदित स्टार अभिनेता “मैडी भाईजान” और अभिनेत्री “लविशा जयसवाल” मुख्य भुमिका में नजर आएगी एवं साथ ही साथ नितेश जयसवाल, जितेंद्र शर्मा, राजपाल यदाव, सुमन रस्तोगी, सुधीर सहाय, नयन जयसवाल, सुनीता पासवान, देव,अंकज शर्मा,इन्द्रशेन यादव, पंकज श्रीवास्तव,पंकज पांडेय अहम किरदार करते नजर आयएंगे। फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” हैं।

इस खास मौके के समय फिल्म के मुख्य अभिनेता मैडी, अभिनेत्री लविशा, निर्माता जयसवाल, मुख्य अतिथि भारतेन्दु यादव, विशिष्ट अतिथि अमित सिंह और भीम सिंह के साथ नितेश पांडेय, अभिनेता कृष्णा, विकास अग्रहरी, प्रवीण सिंह, राजकुमार, दिलीप रस्तोगी, देशबंधु, इमरान, हिमेश, रामउजागिर पाल आदि सम्मानित जन मौजूद रहे। सभी ने मैडी-लविशा की उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर मैडी-लविशा की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अभिनेता मैडी भाईजान और अभिनेत्री लविशा जयसवाल ने पत्रकारो से फिल्म के बारे में बात खुलकर बात  की।

पीआरओ आर्यन पांडे से एक खास बातचीत में अभिनेता मैडी भाईजान ने बताते हुए कहा कि वह अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होने बताया की ये उनकी बैक टू बैक तीसरी फिल्म हैं, जिसमे वह मुख्य भुमिका में नजर आएंगे।

उन्होने जोर देते हुए कहा की हम लोगों के पास फुल प्रोड्क्सन हाउस हैं जिससे हमलोगो को कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अभिनेता मैडी भाईजान ने अपने निर्माता दिनेश जयसवाल का आभार व्यक्त किए की उन्होने इस फिल्म के लिए उनको चयनित किया।

रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...