Breaking News

करंट लगने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, बड़ी बहन के साथ गयी थी कोचिंग, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार

बिधूना/औरैया। कस्बा के मोहल्ला कुरपुरा (आदर्श नगर) निवासी एक चार वर्षीय बच्ची सोमवार की शाम अपनी बड़ी बहन के साथ कोचिंग पढ़ने टीचर के घर गयी थी। जहां पर रखे एक बिजली बोर्ड में आ रहे करंट की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल कर पूछताछ की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

करंट लगने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, बड़ी बहन के साथ गयी थी कोचिंग, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार

जानकारी के अनुसार कस्बा बिधूना के मोहल्ला कुरपुरा (आदर्श नगर) निवासी अजीत कुमार की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी 6 वर्षीय अनुष्का एवं छोटी बेटी मिस्टी (4 वर्ष ) की थी। प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम करीब 5 बजे अनुष्का मोहल्ला में ही एक युवती के घर कोचिंग पढ़ने गयी थी।

करंट लगने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, बड़ी बहन के साथ गयी थी कोचिंग, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार

आज अनुष्का भी उसके साथ गयी हुई थी। युवती जहां पर कोचिंग पढ़ाती थी वहीं पास मोबाइल चार्ज करने के लिए पास में ही बिजली का बोर्ड रखा था। युवती द्वारा अनुष्का को कोचिंग पढ़ाते समय मिस्टी वहीं पर खेल रही थी। इसी दौरान मिस्टी ने बोर्ड के प्लग में उगली डाल दी। जिससे मिस्टी करंट की चपेट में आ गयी। देखते ही देखते वह बेहोश हो गयी।

👉 यूपी के माननीय क्यों नहीं चाहते हैं अंग्रेजों के बनाये Nazul भूमि कानून में बदलाव

हालत बिगड़ने पर युवती के परिजन मिस्टी को उसके घर लेकर गये। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां पर डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।

करंट लगने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, बड़ी बहन के साथ गयी थी कोचिंग, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार

मौके पर पहुंची पुलिस से बच्ची के पिता व चाचा ने  शव का पोस्टमार्टम करने मना कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौप दिया हैं। बिधूना कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया एक बच्ची कोचिंग पढ़ने गई थी। जहां पर करंट लगने से उबकी मौत हो गयी। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने मना कर दिया है। पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...