Breaking News

सेंट्रल अकादमी एल्डको ग्रीन्स ने मारी बाजी, प्रथम स्थान पर रहा स्कूल

• चौक स्टेडियम में द्वितीय वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। द्वितीय वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सेंट्रल अकादमी एल्डको ग्रीन्स प्रथम, स्कॉलर्स होम दूसरे और डीबीएस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। चौक स्टेडियम में अयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईएएस हरी प्रताप शाही रहे।

सेंट्रल अकादमी एल्डको ग्रीन्स

स्कॉलर होम स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका भारद्वाज, सौरभ शर्मा, महासचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी क्योंशी जसपाल सिंह, शिहान रवि चौरसिया, अशोक पाल, कृष्णावतार व प्रतियोगिता संयोजक शिहान संतोष कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

तुलसी के “ढ़ोल, गंवार, शूद्र, पशु, नारी” के वाद-विवाद के बीच रविदास की दो टूक…”मन चंगा तो कठौती में गंगा”

आयोजन में हाल ही में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय और भारत लैब ने ‘पहली सैलरी’ पर अध्ययन रिपोर्ट को किया जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में ‘माय फर्स्ट सैलरी’ (First Salary) शीर्षक वाली एक नई ...