अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में तूफान Michael माइकल से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है तथा अमेरिका भर में तूफान से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 40 है। फ्लोरिडा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता अल्बटरे मोस्कोसो ने बताया कि जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
Michael से केवल बे काउंटी में 19 की मौत
माइकल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बे काउंटी है जहां कम से कम 19 लोग मारे गए। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 11 अक्टूबर को माइकल तूफान ने अमेरिका में तबाही मचाई थी। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया, ‘‘मैक्सिको बीच (तट) तबाह हो गया है।’’ शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान आया था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें – Weather : अगले तीन दिनों में यहां हो सकती है बारिश