अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने न्यूयार्क में ट्रक से कुचलकर आठ व्यक्तियों की हत्या कर देने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए मृत्युदंड की मांग की। ट्रंप इस हमले की निंदा करने में मुखर हैं। न्यूयार्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गयी थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गये थे। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयार्क हमले का आतंकवादी खुश था क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है। उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया।’’
ट्रंप ने फेसबुक पर लिखा था कि न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था और उसने अस्पताल में अपने कमरे आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है। उन्होंने लोगों के हताहत होने पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा था कि यह दूसरा हमला है जिसे रुग्ण मानसिकता वाले व्यक्ति ने अंजाम दिया है। उन्होंने ‘गुण-दोष पर’ आधारित कड़े आव्रजन उपायों का आह्वान किया और विविधता वीजा कार्यक्रम हटाने का निश्चय किया।उन्होंने कहा कि जिस ‘डायवर्सिटी वीजा लॉटरी प्रोग्राम’ के माध्यम से आतंकवादी हमारे देश में आते हैं उसे बंद करना चाहिए मैं गुण-दोष आधारित व्यवस्था चाहता हूं।’’
Tags America New York President Donald Trump Washington
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...