Breaking News

सोशल मीडिया पर ‘कबीर सिंह’ से हो रही ‘थप्पड़’ की तुलना, जिसपर तापसी पन्नू ने कही ये बात…

अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद उनकी फिल्म की तुलना शहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से तुलना की जा रही है। जिसके बाद अभिनेत्री ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि, उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ की तुलना कबीर सिंह से नहीं की जानी चाहिए।

तापसी पन्नू ने कही यह बात :

तापसी पन्नू का मानना है कि, लोगों को उनकी आने वाली फिल्म ‘थप्पड़’ की तुलना शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ से नहीं करनी चाहिए। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनकी आगामी फिल्म में एक महिला को थप्पड़ मारने के अलावा भी बहुत सी चीजें दिखाई गई हैं।

फिल्म एक प्रमोशनल इवेंट में तापसी ने कहा, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, हमने ‘कबीर सिह’ को दिमाग में रखकर यह फिल्म बनाई है। मुझे बहुत दुख होता है, जब मैं लोगों को यह कहते सुनती हूं कि, ‘हमने एक दूसरी फिल्म को जवाब देने के लिए यह फिल्म बनाई है। कबीर सिह’ के रिलीज होने से पहले फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी थी। मेरे ख्याल से थप्पड़ बस एक ट्रिगर है, लेकिन फिल्म में हमने रिलेशनशिप को लेकर कई सारी चीजें दिखाई गई हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं मानती हूं कि, ‘कबीर सिह’ में एक उदाहरण था, लेकिन वह हमारी फिल्म के विचारधारा से नहीं मिलता है, लेकिन क्या ऐसा पहली की फिल्मों में नहीं हुआ है? ऐसी हजारों फिल्म हैं जिसमें पुरुष महिला को थप्पड़ मारता है, इसमें नया क्या है? ऐसे में ‘थप्पड़’ की तुलना ‘कबीर सिह’ से करना फिल्म को महत्वहीन करने जैसा है।”

 

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ के ट्रेलर के जारी होते ही फिल्म ‘कबीर सिंह’ तुलना की जाने लगी है। ‘कबीर सिंह’ में हीरो की प्रवृत्ति गुस्से वाली होती है और वह हीरोइन को थप्पड़ मार देता है और एक दृश्य में हीरोइन भी हीरो को थप्पड़ मारती है। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस थप्पड़ के बचाव में कहा था कि, किसी भी रिश्ते में थोड़ी-बहुत हिंसा होती रहती है।

About News Room lko

Check Also

पंकज त्रिपाठी का सितारों पर तंज, बोले- अब लोग वैनिटी वैन में बंद रहते हैं

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरेशी का किरदार निभाकर पंकज त्रिपाठी ...