Breaking News

जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 400 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये हीरो मोटोकार्प हरिद्वार के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) एससी तिवारी द्वारा किया गया।

नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चौरसिया ने सम्भाला है तब से रोजगार मेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना को बढाने में विशेष रूचि निदेशक द्वारा लिया जा रहा है।

प्लेसमेन्ट प्रभारी एमए खाँ ने बताया कि कुल 1620 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे। जिसमें 1540 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 935 प्रशिक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। कम्पनी द्वारा 400 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow: सील भवन में शराब की दुकान का लोगों ने किया विरोध

लखनऊ। विवेक खण्ड, गोमतीनगर (Vivek Khand, Gomti Nagar) में आवासीय भवन संख्या 3/232, जो कि ...