लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, में 16 दिसम्बर, को प्रातः 9 बजे न्यू हॉलैण्ड इंडिया प्रा. लि. द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास रखी गयी है। तकनीकि योग्यता में अभ्यर्थी ने फिटर, मशीनिष्ट टैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक टर्नर, पेन्टर तथा इलेक्ट्रिीशीयन में से किसी एक व्यवसाय में एनसीवीटी या एससीवीटी बोर्ड द्वारा स्वीकृत राजकीय अथवा निजी आईटीआई से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेंट अनुभाग, लखनऊ के दूरभाष सं.- 9935186269 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/05/d85fd325-de80-4204-93b9-e2dc229aabfc.jpg)