Breaking News

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 41 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, समापक प्रपत्र प्रदान करके किया गया सम्मानित

लखनऊ। अपनी रेलसेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 31 अगस्त 2023 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 41 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए। इन समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज 04 सितम्बर को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 41 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, समापक प्रपत्र प्रदान करके किया गया सम्मानित

इन कर्मचारियों को कुल ₹15,01,78,206 का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, डॉ मनीष थपल्याल ने स्वयं इस समारोह में उपस्थित रहते हुए प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

जी-20 सम्‍मेलन के मद्देनजर दिल्‍ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर लगाया गया अस्‍थाई प्रतिबंध

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 41 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, समापक प्रपत्र प्रदान करके किया गया सम्मानित

इस आयोजन के तहत सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने समस्त सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवेंद्र शुक्ला सहित कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था देखने SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल, देखकर लोग हुए हैरान

देहरादून:  देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल ...